3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए 

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में इतिहास रच दिया
एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में इतिहास रच दिया

टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल प्रारूप माना जाता है और मौजूदा समय यही एक प्रारूप है, जिसमें गेंदबाजों का दबदबा अभी भी बरकरार है। अन्य प्रारूपों की तुलना में टेस्ट में गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होती है और उन्हें इस प्रारूप में बहुत ही धैर्य और शानदार तकनीक का परिचय देना होता है। इस प्रारूप में कई ऐतिहासिक चीजें खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिली हैं और कुछ ऐसा ही भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल (Ajaz Patel) के द्वारा देखने को मिला।

बल्लेबाजों के लिहाज से बात की जाए तो एक पारी में 400 रन बनाने की उपलब्धि ब्रायन लारा के नाम है। वहीं तिहरा शतक भी कई बल्लेबाज लगा चुके हैं लेकिन टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा महज चंद गेंदबाजों ने किया है और इस लिस्ट में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल का नाम भी जुड़ गया है। इस आर्टिकल में हम उन सभी गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए

#1 जिम लेकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (1956)

जिम लेकर ने यह कारनामा सबसे पहले किया था
जिम लेकर ने यह कारनामा सबसे पहले किया था

इंग्लैंड के इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में खेले गए टेस्ट के दौरान यह ऐतिहासिक कारनामा किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान लेकर ने 9 विकेट चटकाए थे और वह सभी विकेट लेने से चूक गए थे लेकिन फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने 51.2 की गेंदबाजी करते हुए महज 53 रन खर्च 10 विकेट चटकाए थे। लेकर के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया 205 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड ने एक पारी तथा 170 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाये थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज 84 रन पर सिमट गयी थी।

#2 अनिल कुंबले बनाम पाकिस्तान (1999)

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने 1999 में दिल्ली टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में भारत ने दोनों पारियों में क्रमशः 252 और 339 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की पहली पारी 172 रन पर सिमट गयी थी और दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 420 रन का असंभव सा लक्ष्य था।

इस दौरान कुंबले की फिरकी का जलवा दिखा और उन्होंने दूसरी पारी में पाक के सभी बल्लेबाजों को आउट करते हुए इतिहास रचा। पारी के दसवें विकेट के रूप में उन्होंने वसीम अकरम को अपना शिकार बनाया था और भारत ने यह मैच 212 रन से अपने नाम किया। कुंबले ने 26.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 74 रन खर्च कर 10 विकेट लिए थे।

#3 एजाज पटेल बनाम भारत (2021)

एजाज पटेल
एजाज पटेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से शुरू हुए मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल का जलवा देखने को मिला। इस दौरान भारत की पहली पारी के दौरान कीवी टीम के अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें सफलता भी नहीं हासिल हो रही थी लेकिन एजाज पटेल एक के बाद एक विकेट ले रहे थे। एजाज ने पहले दिन 4 विकेट चटकाए थे, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था और दूसरे दिन उन्होंने भारत के सभी शेष 6 विकेट हासिल करते हुए 10 विकेट लेने का कारनामा किया। एजाज ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी में 119 रन खर्च करते हुए 10 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now