3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए 

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में इतिहास रच दिया
एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में इतिहास रच दिया

#2 अनिल कुंबले बनाम पाकिस्तान (1999)

Ad
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने 1999 में दिल्ली टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में भारत ने दोनों पारियों में क्रमशः 252 और 339 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की पहली पारी 172 रन पर सिमट गयी थी और दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 420 रन का असंभव सा लक्ष्य था।

Ad

इस दौरान कुंबले की फिरकी का जलवा दिखा और उन्होंने दूसरी पारी में पाक के सभी बल्लेबाजों को आउट करते हुए इतिहास रचा। पारी के दसवें विकेट के रूप में उन्होंने वसीम अकरम को अपना शिकार बनाया था और भारत ने यह मैच 212 रन से अपने नाम किया। कुंबले ने 26.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 74 रन खर्च कर 10 विकेट लिए थे।

#3 एजाज पटेल बनाम भारत (2021)

एजाज पटेल
एजाज पटेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से शुरू हुए मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल का जलवा देखने को मिला। इस दौरान भारत की पहली पारी के दौरान कीवी टीम के अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें सफलता भी नहीं हासिल हो रही थी लेकिन एजाज पटेल एक के बाद एक विकेट ले रहे थे। एजाज ने पहले दिन 4 विकेट चटकाए थे, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था और दूसरे दिन उन्होंने भारत के सभी शेष 6 विकेट हासिल करते हुए 10 विकेट लेने का कारनामा किया। एजाज ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी में 119 रन खर्च करते हुए 10 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications