Avesh Khan Could Replace These Players : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। एक समय लखनऊ की टीम जीत की तरफ अग्रसर थी लेकिन आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी से अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिला दी। लखनऊ के पास उनके मेन गेंदबाज नहीं थे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हालांकि अब टीम के लिए अच्छी खबर यह आई है कि आवेश खान पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वो जल्द ही टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं।
ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस कर सकते हैं।
3.एम सिद्धार्थ
एम सिद्धार्थ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेले थे। उन्होंने दो विकेट जरूर चटकाए थे लेकिन 39 रन भी दे दिए थे। आवेश खान को उनकी जगह पर भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इससे टीम के लिए तेज गेंदबाजी का ऑप्शन बढ़ जाएगा और कप्तान ऋषभ पंत को बहुत ज्यादा स्पिनर्स पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। इसी वजह से एम सिद्धार्थ की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में आवेश खान भी एक ऑप्शन हो सकते हैं।
2.शाहबाज अहमद
अगर एक स्पिनर को टीम कम करके अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाना चाहे तो फिर शाहबाज अहमद भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। शाहबाज अहमद का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। वो ना तो बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी में कोई कमाल कर पाए थे। बल्लेबाजी के दौरान शाहबाज अहमद सिर्फ 9 रन ही बना सके थे और गेंदबाजी के दौरान 1.3 ओवर में 22 रन खर्च कर दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
1.प्रिंस यादव
प्रिंस यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनके टीम से ड्रॉप होने के चांस सबसे ज्यादा हैं। प्रिंस यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में काफी खराब गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 47 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में प्रिंस यादव की जगह अब आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।