BCCI Cleared Avesh Khan Join LSG IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खास नहीं रही। लखनऊ की टीम को अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत की टीम आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन फिर लचर गेंदबाजी के कारण मैच गंवा दिया। एलएसजी को सीजन की शुरुआत से पहले ही कई प्रमुख गेंदबाजों की चोट की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है लेकिन अब एक गुड न्यूज आई है। जानकारी मिल रही है कि तेज गेंदबाज आवेश खान फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम को ज्वाइन करेंगे।
BCCI ने दी आवेश खान को IPL 2025 में खेलने की मंजूरी
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले आवेश खान बेंगलुरु स्थित NCA में फिटनेस हासिल करने में लगे हुए थे। आवेश अपने दाहिने घुटने में समस्या से जूझ रहे थे। इसी वजह से रिपोर्ट आई थी कि वह शायद पहले तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन अब लगता है कि उनकी तय समय से पहले ही हो सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, आवेश को इस हफ्ते बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने फिट घोषित कर दिया है और आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है। अब यह गेंदबाज जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएगा।
आवेश ने जनवरी के आखिरी से एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मुकाबला खेला था। वहीं रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में मध्य प्रदेश के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के की निगरानी में रिहैब कर रहे थे, जहां उन्होंने सोमवार को फिटनेस टेस्ट के आखिरी चरण में हिस्सा लिया। आवेश एलएसजी टीम से कब जुड़ेंगे, इसकी कंफर्म जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि वह 27 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले उनके अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
मयंक यादव और आकाशदीप के फिट होने का इंतजार जारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी प्रमुख तेज गेंदबाज चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। जहां मोहसिन खान सीजन से बाहर हो गए। वहीं मयंक यादव और आकाशदीप अभी तक फिट नहीं हुए हैं। लखनऊ की टीम ने मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है, जो पहले मैच में खेलते भी नजर आए और अपने पहले ही ओवर में दो विकेट भी चटकाए। अब देखना होगा कि मयंक और आकाशदीप कब टीम में फिट होकर वापसी करते हैं।