Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: विशाखापट्ट्नम में खेले गए आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से रोमांचक मैच में हरा दिया। एक समय दिल्ली की हार तय लग रही थी लेकिन आखिरी में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने मैच पलट दिया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 209/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 211/9 का स्कोर बनाकर जबरदस्त जीत दर्ज की।
LSG ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के दम पर बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। एडेन मार्करम के साथ मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम का योगदन ज्यादा नहीं रहा और उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। इसके बाद, मार्श का साथ देने आए निकोलस पूरन ने भी ताल से ताल मिलाई और दोनों ने देखते ही देखते स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। मार्श ने अर्धशतक पूरा किया और 133 के स्कोर पर आउट होने से पहले 36 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।
वहीं पूरन ने भी आतिशी पारी खेली और सिर्फ 30 गेंदों में 75 रन जड़ दिए, जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल रहे। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आखिरी में डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम ने 200 जे ज्यादा का स्कोर बनाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने हार के मुंह से दिलाई DC को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने महज 7 के स्कोर तक अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए। कप्तान अक्षर पटेल और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने पारी को संभालने का काम किया लेकिन फिर अक्षर भी 11 गेंदों में 22 रन बनाकर 50 के स्कोर पर आउट हो गए। फाफ डू प्लेसी भी 29 रनों की पारी खेलकर चलते बने। ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन फिर वह 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ विपराज निगम ने तेजी से रन बटोरकर दिल्ली को मैच में बनाए रखा। इन दोनों ने 22 गेंदों में 55 रन जोड़े। विपराज ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद आशुतोष ने जिम्मेदारी उठाई और लगातार बड़े शॉट खेलकर आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। आशुतोष ने 31 गेंदों में पांच चौके-पांच छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऋषभ पंत की गलती पड़ी लखनऊ को भारी
इस मैच में हार की बड़ी वजह आखिरी में लखनऊ सुपर जायंट्स की लचर गेंदबाजी रही लेकिन कहीं न कहीं कप्तान ऋषभ पंत भी दोषी रहे। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा की स्टंपिंग उन्होंने मिस कर दी। अगर उन्होंने यह काम बखूबी किया होता तो दिल्ली की पारी समाप्त हो जाती और लखनऊ मैच जीत जाती लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। बाद में मोहित ने आशुतोष को स्ट्राइक दे दी और उन्होंने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर मैच खत्म किया।