Social Media Reactions And Memes on Rishabh Pant: विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें 10 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में भिड़ रही हैं। आज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है, जिसमें एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने जहां अपने चौकों-छक्कों से फैंस को एंटरटेन किया। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत डक का शिकार हुए।
बता दें कि LSG ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। इसी के साथ पंत आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। एलएसजी के फैंस पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उन्होंने डक पर आउट होकर उनपर पारी फेर दिया। कुलदीप यादव ने पंत को चलता किया। लचर प्रदर्शन की वजह से पंत अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
ऋषभ पंत को लेकर आए रिएक्शंस और Memes पर एक नजर
(27 करोड़ के खिलाड़ी ऋषभ पंत 6 गेंद खेलकर डक पर आउट।)
(ऋषभ पंत ने एलएसजी के मालिक गोयनका को धोखा दिया।)
(एक पनौती को रिप्लेस करके महंगा पनौती टीम में ले लिया।)
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 210 रन का टारगेट
पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के फ्लॉप होने के बावजूद लखनऊ की टीम 209 रन बनाने में कामयाब रही। इसमें सबसे मिचेल मार्श और निकोलस पूरन का सबसे अहम योगदान रहा। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 87 रन की आतिशी साझेदारी निभाई। मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।
वहीं, पूरन ने भी धुनाई करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से LSG टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। दिल्ली को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 210 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा।