Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: विशाखापट्ट्नम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए शुरूआती दस ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लग रहा था कि 250 के करीब का स्कोर बनेगा लेकिन फिर आखिरी में रनों की गति धीमी पड़ गई, जिसकी वजह से टीम उतना बड़ा टोटल नहीं बना पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/8 का स्कोर बनाया।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने हाल किया बेहाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत तेज रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस जोड़ी को पांचवें ओवर में डेब्यूटांट विप्रज निगम ने तोड़ा और मार्करम 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से मार्श को निकोलस पूरन का साथ मिला। इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और देखते ही देखते नौवें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। 12वें ओवर में लखनऊ की टीम को दूसरा झटका लगा और मार्श 36 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं पूरन ने भी छह चौके और सात छक्के लगाते हुए 30 गेंदों में 75 रनों की धुआंधार पारी खेली।
ऋषभ पंत समेत अन्य बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल
LSG के लिए पहला मैच खेल रहे 27 करोड़ की कीमत वाले ऋषभ पंत से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 6 गेंदों का सामना कर पवेलियन लौट गए। आयुष बदोनी ने 4 रन बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। आगे भी कुछ विकेट गिरे। आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने 15 रन बटोरे और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। मिलर ने 19 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकसमय 13 ओवर में ही 161/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन आखिरी के 7 ओवरों में टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और इसी वजह से कुछ रन कम बने। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क को सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।