Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants IPL 2025: आईपीएल 2025 का चौथा मैच विशाखापट्ट्नम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर ने अपने फैसले के पीछे ओस का फैक्टर बताया है।अक्षर ने कहा कि यह ओस का असर है, हम किसी भी जोखिम को लेना नहीं चाहते, इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। मैंने पहले पंत के साथ खेला है, वह मुझे जानता है और मैं उसे जानता हूं। हम अपनी तरकीबें जानते हैं। मैंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत खेला है, हमारी टीम संतुलित है। कभी-कभी ओस होती है, हमेशा नहीं। मैं तीन साल से डीसी के साथ हूं, मैं नेतृत्व समूह के साथ हूं। मुझे उसी के अनुसार काम करना होगा।वहीं ऋषभ पंत ने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन यह एक अच्छी पिच है इसलिए हम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा स्कोर बना सकते हैं। मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा डीसी के लिए खेला है, इसलिए वहां बहुत सारे इमोशन हैं। बाकी तैयारी अच्छी रही हैं, सभी सही शेप में हैं और सही मानसिकता में हैं।IPL 2025 मैच के चौथे लिए दोनों टीम की प्लेइंग XIलखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादवइम्पैक्ट प्लेयर्स: हिम्मत सिंह, अब्दुल समद, आकाश सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, राजवर्धन हंगरगेकरदिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डू प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमारइम्पैक्ट प्लेयर्स: करुण नायर, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, आशुतोष शर्मा, डोनोवन फरेराकेएल राहुल नहीं खेल रहे हैं आज का मैचलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के कुछ समय पहले ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल इस समय मुंबई में हैं, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी जल्द ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इसी वजह से राहुल ने अपनी फैमिली के साथ जरूरी रहना उचित समझा। अब देखना होगा कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।