KL Rahul will not play against LSG: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पहले मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी सीजन टीम में शामिल होने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने जा रहे इस मैच के शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले यह कंफर्म हो चुका है कि राहुल यह मैच नहीं खेलेंगे। अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए राहुल ने DC मैनेजमेंट से LSG के खिलाफ होने जा रहा है यह मैच मिस करने के लिए स्पेशल परमिशन हासिल की है। रविवार की रात को ही केएल राहुल अचानक मुंबई लौटे थे क्योंकि उन्हें खबर मिली थी कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 30 मार्च को होने वाले DC के दूसरे मैच से पहले राहुल के दोबारा टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद है। क्रिकबज के मुताबिक राहुल के एक दोस्त ने बताया,
वह अपनी पत्नी के साथ होने के लिए घर लौट गया है क्योंकि किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है। हालांकि अगले मैच के लिए उसका उपलब्ध होना पूरी तरह से निश्चित है।
तीन साल तक LSG की कप्तानी करने के बाद राहुल ने इस टीम से अलग होने का निर्णय लिया। पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी और एक मैच के बाद मैदान में ही टीम के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल को बुरी तरह से फटकारा था। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और यहीं से चीजें काफी बिगड़ गई थीं। संभवतः राहुल ने इस घटना के बाद से ही LSG को छोड़ने का मन बना लिया था। DC ने 12 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा।
DC के साथ आने के बाद इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी जाएगी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने कप्तानी लेने से मना कर दिया। इसके बाद DC ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया है। वहीं फाफ डूप्लेसी को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।