#2 नवदीप सैनी (6.18)
दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उनकी रफ़्तार भरी गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है। सैनी ने भारत के लिए पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था , तब से इन्हें नियमित रूप से टीम में चुना जा रहा है। सैनी ने इस साल भारत के लिए कुल 5 टी20 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में इन्होंने 6.18 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए। इस साल सैनी भारत के लिए किफायती साबित हुए और विकेट भी निकाले।
#1 रविंद्र जडेजा (5.90)
रविंद्र जडेजा ने इस साल भारत के लिए कुल 4 टी20 मैच खेले हैं। बाएँ हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी इस साल न सिर्फ गेंद से किफायती साबित हुए बल्कि बल्ले से भी कई यादगार पारियाँ खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी20 मैच में उनकी 23 गेंदों पर 44 रन की पारी इस साल चर्चित रहेगी। इस साल गेंदबाज़ी में जडेजा ने 5.90 के इकॉनमी रेट से 4 विकेट हासिल किये हैं । ये आँकड़े तब है जब उन्हें अपने हिस्से के 4 ओवर फेंकने का मौका 2 बार ही मिला।