Lockie Ferguson replacement options Champions Trophy: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा हो रही है और ज्यादातर टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले कई प्रमुख खिलाड़ी चोट का भी शिकार हो चुके हैं और उनमें से कुछ 19 फरवरी से शुरू हो रहे मिनी वर्ल्ड कप से बाहर भी हो चुके हैं। वहीं, अब न्यूजीलैंड के लिए भी एक बुरी खबर आई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन यूएई में हो रही ILT20 लीग के तीसरे सीजन के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। पहले क्वालीफायर के दौरान फर्ग्यूसन कप्तान होने के बावजूद बीच में ही फील्ड छोड़ कर चले गए और अपने कोटे के चार ओवर नहीं पूरे कर पाए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का गुरुवार को स्कैन हुआ था और अब न्यूजीलैंड की टीम उसे देखकर आगे फैसला लेगी। ऐसे में अगर लोकी फर्ग्यूसन बाहर होते हैं तो न्यूजीलैंड को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं।
3. हेनरी शिप्ली
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के पास लोकी फर्ग्यूसन को रिप्लेस करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हेनरी शिप्ली का भी विकल्प होगा। इस तेज गेंदबाज ने साल 2023 से कीवी टीम के लिए कोई भी वनडे नहीं खेला है लेकिन उनके पास 8 मैचों का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं।
2. एडम मिल्ने
तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने प्रोविजिनल स्क्वाड में जगह नहीं दी थी लेकिन अब उनके लिए लोकी फर्ग्यूसन की चोट एक मौका बन सकती है। मिल्ने ने 2025 से पहले तक पिछले दो साल में न्यूजीलैंड के लिए 8 वनडे में 12 विकेट झटके हैं। वहीं उनके नाम वनडे करियर में 50 मैचों में 57 विकेट दर्ज हैं।
1. जैकब डफी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में लोकी फर्ग्यूसन को रिप्लेस करने की रेस में सबसे अहम नाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी का है। डफी को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाली वनडे ट्राई सीरीज के लिए कवर के तौर पर चुना था लेकिन अब उनकी मुख्य स्क्वाड में एंट्री हो सकती है। इस गेंदबाज ने 10 वनडे में 18 विकेट झटके हैं।