#2 शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के शुरुआती बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि मैच के अंतिम ओवरों में रन देने की गति में लगाम लगाने में काफी असमर्थ दिखाई देते हैं, जिसके कारण ही पिछले सीजन में कुछ मैचों में टीम मैनेजमेंट ने इनको रेस्ट दे दिया था। इस साल शार्दुल ठाकुर नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और वो अंतिम ओवरों में भी असरदार साबित हो रहे हैं। आईपीएल में भी शार्दुल चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज साबित होंगे और उनके पास टूर्नामेंट में इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा।
#1 दीपक चाहर
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स का टीम मैनेजमेंट दीपक चहर के शुरुआती ओवरों की किफायती गेंदबाजी पर काफी निर्भर दिखाई देता है, और दीपक चहर उस भरोसे को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करते हुए बैटिंग पावर प्ले में बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से काफी परेशान करते हैं। दीपक ने आईपीएल 2020 में कुल 14 मैच खेलते हुए मात्र 7.61 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट हासिल किए थे। हालांकि भारतीय पिचों पर दीपक को काफी मदद मिलती है, ऐसे में चाहर के पास भी इस सीजन चेन्नई का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका होगा।