3 गेंदबाज जो मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2021 में सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं 

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

#2 पीयूष चावला

पीयूष चावला
पीयूष चावला

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को चेन्नई की धीमी पिचों का फायदा उठाने के लिए अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन पिछला सीजन भारत की बजाय यूएई में खेला गया और यह गेंदबाज उतना असरदार साबित नहीं हुआ। इसी वजह से चेन्नई ने इन्हें रिलीज कर दिया। हालाँकि ऑक्शन में चावला को मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम ने अपने साथ जोड़ा है, अब जब कि मुंबई को अपने कई मैच चेन्नई में ही खेलने हैं और चावला जैसा अनुभवी स्पिनर का टीम में होना, मुंबई के लिए बहुत ही लाभदायक है। चावल अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।

#1 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के गेंदबाज कहे जा सकते हैं। बुमराह ने पिछले कई सालों से अपनी काबिलियत को साबित किया है और आईपीएल हो या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, हर जगह बल्लेबाजों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है। बुमराह पिछले आईपीएल सीजन मुंबई के सबसे सफल और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 27 विकेट हासिल किये थे। इस सीजन बुमराह टूर्नामेंट में फिर से अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाना चाहेंगे और उनके पास अपनी टीम का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका होगा।

Quick Links