Predicted Most Wicket Takers for CSK : आईपीएल के एक और सीजन का रोमांचक सफर शुरू होने वाला है। 22 मार्च से इस फेवरेट टी20 लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आईपीएल में अपना दमखम दिखाने के लिए 5 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स भी तैयार है। जो अपने मिशन की शुरुआत 23 मार्च से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर में करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास एक से एक स्टार बल्लेबाज हैं। तो साथ ही इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। सीएसके के पास गेंदबाजी यूनिट में कुछ जबरदस्त विकेटकीपर गेंदबाज भी हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के वो 3 गेंदबाज जो इस बार के सत्र में साबित हो सकते हैं उनकी टीम के सबसे बड़े विकेट टेकर।
3.खलील अहमद
राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स से गए तो उन्हें राजस्थान का ही गेंदबाज खलील अहमद मिल गया। भारत के लिए खेल चुके खलील अहमद ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी बॉलिंग से घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहली बार खेलने जा रहे खलील से इस सीजन अच्छे विकेट लेने की उम्मीद की जा सकती है।
2.मथीशा पथिराना
श्रीलंका के अजीबो गरीब एक्शन वाले युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को खेलना आसान नहीं रहा है। पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसा बॉलिंग एक्शन पथिराना की सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ है। इस युवा श्रीलंकाई गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार रिटेन करने का फैसला किया। पिछले साल कमाल की गेंदबाजी करने वाले पथिराना को इस बार भी सफलता मिल सकती है। जो अपनी टीम के लिए मोस्ट विकेट टेकर साबित हो सकते हैं।
1.आर अश्विन
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कई बदलाव हुए हैं जिसमें टीमें की तस्वीर काफी बदल गई है। इस बदलाव के बीच दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की सालों बाद अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में घर वापसी हुई है। आर अश्विन 2015 के बाद एक बार फिर से येलो जर्सी में खेलने के लिए तैयार हैं। इस धाकड़ स्पिन गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तो अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी फॉर्म काफी बढ़िया थी। वो एक अच्छी लय के साथ ही आईपीएल मेंम उतरेंगे। ऐसे में उनके विकेट की झड़ी लगाने की संभावना है।