3 गेंदबाज जिन्हें दीपक चाहर के विकल्प के रूप में CSK कर सकती है IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट 

भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर (Photo Credit: X/@chinmayshah28, @HustlerCSK)
भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर (Photo Credit: X/@chinmayshah28, @HustlerCSK)

3 bowlers CSK might target as Deepak Chahar replacement: तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनकी स्विंग के लिए जाना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस गेंदबाज को साल 2018 के आईपीएल सीजन से पहले शामिल किया था और अभी तक अपने साथ बनाए रखा हुआ है। दीपक ने भी शुरुआत कुछ सीजन में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर ढाया और चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में अहम योगदान दिया। हालांकि, हालिया कुछ सीजन में दीपक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उनके साथ फिटनेस की समस्या भी रही है। पिछले दो सीजन में वह एक भी बार पूरे मैच नहीं खेल पाए हैं।

ऐसे में अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन को देखते हुए दीपक चाहर को रिटेन किए जाने की संभावना बेहद कम लग रही है। दीपक को रिलीज करके चेन्नई सुपर किंग्स किसी दूसरे तेज गेंदबाज पर दांव लगा सकती है। इसी के मद्देनजर हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें सीएसके दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में साथ जोड़ सकती है।

3. खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के पास आईपीएल का काफी अनुभव है और उन्होंने 2024 के सीजन में शानदार प्रदर्शन भी किया था। इसी की बदौलत उनकी टीम इंडिया में वापसी भी देखने को मिली। हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि दिल्ली की टीम जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में सोच रही है, उसमें खलील का नाम नहीं है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर दांव लगा सकती है और दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ने का फैसला ले सकती है। खलील के पास पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अच्छा करने की काबिलियत है।

2. वैभव अरोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल वैभव अरोड़ा भी दीपक चाहर के विकल्प के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इस अनकैप्ड तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इनके पास भी चाहर की तरह गेंद को दोनों ही तरफ स्विंग करने की काबिलियत भी है।

1. भुवनेश्वर कुमार

अनुभवी तेज गेंदबाज और आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में से एक भुवनेश्वर कुमार को भी सनराइजर्स हैदराबाद रिलीज करने की योजना बना रही है। भुवनेश्वर कुमार अभी भी टी20 फॉर्मेट के एक कारगर गेंदबाज हैं और उनकी फिटनेस भी अच्छी है। ऐसे में उम्रदराज खिलाड़ियों को खरीदने में आगे रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भुवी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं और दीपक चाहर की कमी को पूरा करने का माद्दा रखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications