3 गेंदबाज जिन्होंने सबसे कम टेस्ट पारियों में एशिया में 300 टेस्ट विकेट झटके 

रविचंद्रन अश्विन और मुथैया मुरलीधरन
रविचंद्रन अश्विन और मुथैया मुरलीधरन

#2 अनिल कुंबले (95 पारियां )

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का कद एशिया में काफी बड़ा है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 619 विकेटों में से 419 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं, जो एशिया में उनके दबदबे को बताने के लिए काफी है। यह दिग्गज अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को एशिया में परेशान करता रहा। कुंबले ने 95 पारियों में एशिया में 300 विकेट लेने का कारनामा किया था।

#1 मुथैया मुरलीधरन (87 पारियां)

मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन

किसी भी देशी या विदेशी बल्लेबाज से एशिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के बारे में आप पूछेंगे तो उनका जवाब शायद मुथैया मुरलीधरन ही होगा। मुरलीधरन अपने पूरे टेस्ट करियर में एक पहले बने रहे और विकेट चटकाते रहे। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने 800 में से 612 विकेट एशिया में लिए हैं। इतने विकेट तो गेंदबाज अपने पूरे करियर में नहीं ले पता है। मुरलीधरन ने एशिया में 87 पारियों में सबसे तेज 300 विकेट लिए थे और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar