इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात जब भी हो तो एक टीम हर किसी के जेहन में सबसे पहले आती है, वो है मुंबई इंडियंस (MI)। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने जिस तरह की सफलता हासिल की है वो किसी करिश्माई प्रदर्शन से कम नहीं है। साल 2013 से 2020 तक खेले गए आठ सीजन में से मुंबई इंडियंस ने पांच सीजन जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बात से साफ हो जाता है कि मुंबई इंडिंयंस ने आईपीएल में कितना अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2021 में यह टीम लय में नहीं दिखी और लीग चरण से ही बाहर हो गयी।
इस सीजन मुंबई ने अपने सात मुकाबले जीते और 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया। मुंबई की यह टीम पहले चरण में तो अच्छा कर रही थी लेकिन दूसरे चरण में टीम अपनी लय ही नहीं हासिल कर पाई और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। इस सीजन मुंबई की बल्लेबाजी जरूर एक बड़ी समस्या रही लेकिन गेंदबाजों ने टीम को निराश नहीं किया। तेज गेंदबाजों ने अच्छा कार्य किया लेकिन स्पिन में थोड़ा सा लचीला प्रदर्शन दिखा। गेंदबाजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे, जिन्होंने मुंबई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं
#3 ट्रेंट बोल्ट (13)
मुंबई इंडियंस की टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पिछले साल बहुत ही जबरदस्त लय में नजर आये थे। ट्रेंट बोल्ट की गेंदों ने जिस तरह से पिछले साल कहर बरपाया था, वैसा प्रभाव इस सीजन में उनकी गेंदबाजी में नजर नहीं आया। बोल्ट भले ही पिछले साल की तरह नहीं प्रदर्शन कर पाए हों लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ विकेट जरूर अपने नाम किये। बोल्ट ने इस सीजन के 14 लीग मैचों में 13 विकेट हासिल किये।
#2 राहुल चाहर (13)
मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर पर पिछले 3 सीजन में काफी भरोसा दिखाया है। इस युवा स्पिन गेंदबाज ने अपनी फिरकी से काफी प्रभावित भी किया। राहुल चाहर ने पिछले 2 सीजन से जब भी मौका मिला तब अपनी टीम के लिए विकेट निकाले, लेकिन इस बार वो अपने हुनर के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। कुछ मैचों को छोड़ दे तो वो छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस सीजन राहुल चाहर ने 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए। आखिर के मैचों में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था।
#1 जसप्रीत बुमराह (21)
भारतीय क्रिकेट टीम हो या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम जब इनके खेमे में जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो विकेट निकालने की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर आ जाती है। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के हर सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की। मौजूदा सीजन में भी वह गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करते नजर आये। बुमराह ने इस बार खेले 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये और इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।