3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक विकेट लिए 

आरसीबी गेंदबाजों ने इस सीजन उम्दा प्रदर्शन किया
आरसीबी गेंदबाजों ने इस सीजन उम्दा प्रदर्शन किया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के प्लेऑफ की रेस लगातार आगे बढ़ती जा रही है। प्लेऑफ में पहुंची चार टीमों में से एक टीम की सोमवार को छुट्टी हो गई। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को केकेआर ने एलिमिनेटर मैच में मात दी। आरसीबी की टीम को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी और वो अपने खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर सके। आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं किया है। इस सीजन टीम के प्रदर्शन ने जरूर उम्मीद दिखाई थी लेकिन अहम मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए।

वैसे आरसीबी ने इस पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने लीग राउंड में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान के साथ लीग चरण फिनिश किया था। इस सीजन में उनके कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। उनकी गेंदबाज में बहुत अधिक सुधार देखने को मिला और टीम के लिए गेंदबाजों ने लगातार विकेट भी चटकाए। इस आर्टिकल में हम आरसीबी के उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन सर्वाधिक विकेट लिए।

3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक विकेट लिए

#3 मोहम्मद सिराज (11)

सिराज ने निरंतर अच्छी गेंदबाजी की
सिराज ने निरंतर अच्छी गेंदबाजी की

आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो पिछले कुछ समय से युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम के लिए लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज के लिए पिछला करीब एक साल अलग ही गुजरा है, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिराज से इस सीजन में आरसीबी को कुछ जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन्होंने वैसा ही किया। सिराज ने 15 मैचों में 11 विकेट हासिल किये और रन देने में काफी कंजूसी दिखाई। उन्होंने महज 6.78 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये।

#2 युजवेंद्र चहल (18)

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का यह सीजन दूसरे चरण में शानदार रहा। चहल को भारत की टी20 क्रिकेट विश्व कप की टीम में तो शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने इस सीजन के दूसरे चरण में अपने आत्मविश्वास को बिल्कुल भी कम नहीं होने दिया। चहल ने इस सीजन के दूसरे चरण में जबरदस्त गेंदबाजी की। चहल ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। इस सीजन के दूसरे चरण में ही चहल ने 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किए। चहल की शानदार लय को देखते हुए, उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किये जाने की मांग उठ रही है।

#1 हर्षल पटेल (32)

हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी का एक तेज गेंदबाज हमेशा याद रखा जाएगा, जिसका नाम है हर्षल पटेल। ये सीजन हर्षल पटेल के लिए तो खास बन गया। उन्होंने इस सीजन में अभूतपूर्व गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। हर्षल ने ड्वेन ब्रावो के 2013 में एक सीजन में झटके 32 विकेट की बराबरी करते हुए इस सीजन 15 मैच में 32 विकेट हासिल किए। पटेल के पास एक सीजन में सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन पडीक्कल ने सुनील नारेन का कैच छोड़ दिया था। हर्षल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें यूएई में ही टी20 विश्व कप के लिए ही रुकने को कहा गया है।

Quick Links