#2 चेतन सकारिया (14)
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था और इसमें सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का भी नाम शामिल था। चेतन साकरिया ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। चेतन सकरिया इस सीजन अपने पूरे कमिटमेंट के साथ खेले और अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया। सकारिया ने 14 मैचों में 14 विकेट लिए। पहले चरण में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका भी मिला था।
#1 क्रिस मॉरिस (15)
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए क्रिस मॉरिस पर एक बड़ा दांव लगाया। क्रिस मौरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस सीजन की शुरुआत में तो क्रिस मौरिस पर लगाया गया दांव सही नजर आ रहा था, लेकिन इसके बाद दूसरे चरण में मॉरिस ने काफी निराश किया। मॉरिस अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन फिर भी उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया।