3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2021 में सर्वाधिक विकेट लिए 

इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मुश्किलों में डालते हुए विकेट चटकाए
इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मुश्किलों में डालते हुए विकेट चटकाए

#2 आवेश खान (24 विकेट)

आवेश खान
आवेश खान

युवा भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस सीजन सभी दर्शकों को अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का यह सीजन बेहद शानदार गुजरा और उन्होंने खेले गए 16 मुकाबलों में बेहतरीन इकॉनमी और स्ट्राइक रेट के साथ 24 विकेट झटके। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।

आवेश खान की सबसे बड़ी ताकत डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी करना है, जिसके चलते उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को कई मुकाबलों में अंतिम ओवरों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि प्लेऑफ में यह गेंदबाज अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाया था।

#1 हर्षल पटेल (32 विकेट)

हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

इस सीजन के स्टार हर्षल पटेल ने हर एक आईपीएल फैन को अपनी गेंदबाजी का कायल बनाया और 32 विकेट झटकते हुए इस सीजन पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया। इसके साथ ही हर्षल पटेल किसी भी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हर्षल पटेल का यह सीजन बेहद शानदार गुजरा और उन्होंने हर मौके पर आरसीबी के लिए अहम विकेट चटकाए।

उनकी इस सीजन की शुरूआत ही बेहतरीन रही और उन्होंने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट झटके, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसके बाद से हर्षल पटेल ने अपना सुनहरा सफर जारी रखा और दूसरे चरण में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक लेकर एक बार फिर से अपनी टीम को जीत दिलाने में पूरा सहयोग दिया।

Quick Links