3 pace bowlers Mumbai Indian can target in Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस सत्र से पहले फैंस, खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी हर कोई मेगा ऑक्शन को लेकर उत्सुक है। अगले महीने मेगा ऑक्शन होने की संभावना है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इस बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों का मेला लगने वाला है, जिसमें टीमों को अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ खिलाड़ी ध्यान में होंगे।
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस भी कोई कमी नहीं रखना चाहेगी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना तय है, लेकिन अब उनके साथी जोड़ीदार की जरूरत होगी। ऑक्शन में तो एक से एक तेज गेंदबाज शामिल होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जिन्हें मुंबई इंडियंस अपने साथ शामिल कर सकती है।
3. कार्तिक त्यागी
उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक ज्यागी ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से डेब्यू सीजन में ही प्रभाव छोड़ा था। इसके बाद ये युवा गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। पिछले साल कार्तिक त्यागी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल सके। इस बार मेगा ऑक्शन में त्यागी का उतरना तय है, ऐसे में मुंबई इंडियंस इस युवा भारतीय गेंदबाज को अपने साथ करने में रूचि दिखा सकती है। कार्तिक के पास अच्छी स्पीड है और वानखेड़े स्टेडियम में असरदार साबित हो सकते हैं।
2. तुषार देशपांडे
आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पर भरपूर विश्वास दिखाया। इस गेंदबाज ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया और कमाल की गेंदबाजी की। तुषार ने साबित किया कि वो अच्छे विकेट टेकर गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज का वैसे सीएसके में रिटेन होना मुश्किल है, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस दांव खेल सकती है। देशपांडे मुंबई के लोकल बॉय हैं और वो वानखेड़े की पिच को अच्छे से जानते भी हैं।
1. लोकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार लोकी फर्ग्यूसन के पास जबरदस्त रफ्तार है। इस तेज गेंदबाज में लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी डालने का माद्दा है। वो आईपीएल में कुछ सालों से अपनी स्पीड को नमूना पेश कर चुके हैं। वो पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ थे, लेकिन उनका रिटेन होना मुश्किल है। अब ऐसे में अगर वो मेगा ऑक्शन में उतरते हैं, तो मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें टारगेट कर सकती है।