आईपीएल 2019 : 3 गेंदबाज जिन्हें राजस्थान रॉयल्स नीलामी में खरीद सकती हैं

Image result for rajasthan royals  in ipl 2018

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 की शुरुआत में कोई बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन, जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने अंत की ओर बढ़ता गया, वैसे-वैसे रॉयल्स के प्रदर्शन में निखार आता गया। प्ले-ऑफ में जगह बनाने के बाद वे एलिमिनेटर कोलकाता नाइट राइडर्स से 25 रनों से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए थे।

उनके अच्छे प्रदर्शन के पीछे मुख्य रूप से दो कारण थे - जोस बटलर का शानदार प्रदर्शन और उनके सभी गेंदबाज़ों की सटीक और धारदार गेंदबाज़ी। अब रॉयल्स ने जयदेव उनादकट और बेन लॉफलिन सहित अपने 7 गेंदबाज़ों को टीम से रिलीज़ कर दिया है। ऐसे में वे आगामी नीलामी में बेहतरीन गेंदबाज़ी विकल्पों पर अपनी नज़र रखेंगे। इन गेंदबाज़ों में वह कम से कम दो स्टार विदेशी गेंदबाज़ों को अपनी टीम में चुनना चाहेंगे।

तो, आइये जानते हैं ऐसे तीन गेंदबाज़ों के बारे में जिनके लिए राजस्थान रॉयल्स आईपीएल नीलामी में बोली लगा सकते हैं:

#1. डेल स्टेन

Related image

'स्टेन गन' के उपनाम से विख्यात दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को पिछले साल हुई नीलामी में दुर्भाग्यवश कोई खरीदार नहीं मिला था।

आईपीएल के पहले सीज़न से ही स्टेन इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अपने आईपीएल करियर में अभी तक उन्होंने 6.72 की बढ़िया इकोनॉमी रेट के साथ 90 मैचों में 92 विकेट हासिल किये हैं।

लेकिन काफी समय से वह चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3.48 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ 3 मैचों में 7 विकेट अपना नाम किया हैं। इस साल उन्होंने 7 मैचों में 7.20 की अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट लिए हैं।

ऐसे में, आगामी आईपीएल नीलामी में राजस्थान टीम प्रबंधन उनको टीम में शामिल करने के लिए पूरा ज़ोर लगाएगा।

#2. जयदेव उनादकट

Image result for jaydev unadkat in ipl 2018

राजस्थान रॉयल्स इस समय अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन घरेलू गेंदबाज़ की तलाश में हैं और मुमकिन है कि वे जयदेव उनादकट को दोबारा टीम में शामिल कर लें।

उनादकट आईपीएल सीज़न 2017 दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे, उन्होंने 12 पारियों में 24 विकेट हासिल किये थे। सबसे ज़्यादा कीमत पर बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी होने के दबाव में उनादकट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

लेकिन आईपीएल के बाद उन्होंने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उनका शानदार गेंदबाज़ी रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर वह आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए।

#3. जूनियर डाला

Related image

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जूनियर डाला, ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें कोई भी टीम अपनी ओर से खिलाना पसंद करेगी। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर इस प्रतिभाशाली गेंदबाज़ ने विराट कोहली एंड कंपनी को अपनी गेंदबाज़ी से ख़ूब परेशान किया था। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ में डाला ने 7 विकेट हासिल किए थे।

डाला लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद डाल सकते हैं और रॉयल्स उनसे शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की उम्मीद कर सकते हैं।

वह इस साल खेले गए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अपना कौशल दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिला था और वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने 3 ओवरों में 34 रन दे दिए थे।

लेकिन सिर्फ एक मैच के प्रदर्शन से उनकी प्रतिभा का आंकलन करना उचित नहीं होगा, वह इस समय अपनी राष्ट्रीय टीम के स्टार गेंदबाज़ हैं। ऐसे में, इस बात की पूरी संभावना है कि राजस्थान रॉयल्सं आईपीएल नीलामी में उनके लिए बोली लगाएगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता