Most Wickets in Champions Trophy History: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक वनडे वर्ल्ड कप है। लेकिन इस वक्त फैंस को मिनी वर्ल्ड कप यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है और ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप-8 वनडे टीम हिस्सा ले रही हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की करीब 8 साल बाद वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट का आखिरी एडिशन 2017 में खेला गया था। इस इवेंट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। जिसमें गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की एक लंबी लिस्ट है। जहां वो इस मेगा इवेंट में खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
1.मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 28 विकेट
श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का वर्ल्ड क्रिकेट में कोई सानी नहीं रहा है। इस लीजेंड फिरकी गेंदबाज ने अपने करियर में जबरदस्त गेंदबाजी से सबसे बड़े विकेट टेकर रहे। मुरलीधरन ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में भी कमाल के गेंदबाज रहे। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी विकेट निकाले हैं। इस श्रीलंकाई दिग्गज 1998 से 2009 तक 17 मैचों में 20.16 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं।
2.लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 25 विकेट
वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ सालों पहले तक श्रीलंका के अबूझ पहेली माने जाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का खौफ सिर चढ़कर बोलता था। इस महान तेज गेंदबाज ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी एक्शन में यॉर्कर से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। मलिंगा का इसी तरह का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिला। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2006 से 2017 तक 16 मैच खेले, जिसमें 30.64 की औसत से 25 विकेट हासिल किए।
3.काइल मिल्स (न्यूजीलैंड)- 24 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स का भी अपने दौर में जबरदस्त जलवा रहा है। इस कीवी गेंदबाज ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खास मुकाम हासिल किया है। जिन्होंने खूब विकेट निकाले हैं। काइल मिल्स ने 2002 से 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17.25 की एवरेज से सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके।