3 bowlers most wickets in T20: टी20 क्रिकेट की धूम आज के समय में हर जगह देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल स्तर पर भी सबसे छोटे फॉर्मेट के खूब मैच खेले जा रहे हैं। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैच हुए। वहीं फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी हो रहा है और इस समय दक्षिण अफ्रीका में SA20, जबकि यूएई में ILT20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। फैंस को भी टी20 क्रिकेट का रोमांच खूब पसंद आता है। इस फॉर्मेट को गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल माना गया है, क्योंकि बल्लेबाज शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने को देखते हैं। हालांकि, कुछ गेंदबाजों ने खूब सफलता हासिल की है, जिसमें से एक नाम राशिद खान का भी है जो अब टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद खान ने इस फॉर्मेट में अपना सिक्का खूब जमाया है और वह अब सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
3. सुनील नरेन
इस लिस्ट में नंबर 3 पर कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन हैं। नरेन ने अपने टी20 करियर में अलग-अलग लीग और इंटरनेशनल लेवल पर कमाल किया है। वह उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जो इस फॉर्मेट में 500 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इस खिलाड़ी के नाम 536 टी20 मैचों में 21.60 की औसत से 574 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 12 बार पारी में 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
2. ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में दूसरा नाम एक और कैरेबियाई गेंदबाज का है और यह कोई और नहीं बल्कि ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने अपनी विविधताओं की दम पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और आईपीएल में भी धमाल मचाया। ब्रावो के नाम 582 मैचों में 631 विकेट दर्ज हैं। उनका गेंदबाजी औसत 24.40 का है। उन्होंने 2 बार अपने करियर में फाइव विकेट हॉल भी लिया है।
1. राशिद खान
26 वर्षीय स्पिनर राशिद खान ने 4 फरवरी, 2025 को टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया और वह इस फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। राशिद ने 500 से भी कम मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 461 मैच खेले हैं और 633 विकेट झटके हैं। राशिद ने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।