वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेना एक बड़ी और यादगार उपलब्धि मानी जाती है। बड़े देशों के टूर्नामेंट में सभी धाकड़ खिलाड़ी उस समय खेलते हैं। वर्ल्ड कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। नए खिलाड़ियों को खेलने को लेकर ख़ुशी होने के साथ थोड़ी नर्वसनेस भी रहती है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में दिग्गज खिलाड़ियों पर बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव भी बराबर रहता है। आयोजक देश पर घरेलू दर्शकों के सामने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने की इच्छा होती है। इस तरह हर एक का अपना अलग सपना और प्लान होता है। इन सबके बीच नए खिलाड़ियों को कब मौका मिलेगा इस पर भी कयास लगते रहते हैं।
दिग्गज खिलाड़ियों के फ्लॉप होने या चोटिल होने पर ही वर्ल्ड कप में नए खिलाड़ी को मौका मिलता है। गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव रहता है क्योंकि बल्लेबाज की तुलना में गेंदबाजों की संख्या कम होती है। ऐसे में जब कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में डेब्यू करता है और पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने में सफल रहता है तो इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। यह प्रदर्शन हमेशा उस खिलाड़ी के जेहन में ताजा रहता है। ऐसे ही 3 गेंदबाजों की चर्चा इस आर्टिकल में की गई है जिन्होंने वर्ल्ड कप डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट चटकाया था।
वर्ल्ड कप डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
#1 प्रज्ञान ओझा
साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में प्रज्ञान ओझा ने पहली गेंद पर विकेट झटका था। प्रज्ञान ओझा ने शाकिब अल हसन को आउट किया था। उन्होंने उस मैच में 4 विकेट झटके थे। भारतीय टीम ने 25 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था।
#2 विजय शंकर
भारत के लिए खेलते हुए 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। भुवनेश्वर कुमार हेमस्ट्रिंग की चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए और विजय शंकर ओवर पूरा करने आए थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को पगबाधा आउट कर दिया था। डकवर्थ-लुईस नियम से भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मुकाबले में हराया था।
#3 अर्शदीप सिंह
अर्शदीप ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए डेब्यू वर्ल्ड कप विकेट झटका। उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बाबर आज़म को पगबाधा आउट किया था। मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके।