विराट कोहली इस वक्त दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में उनका बल्ला आग उगलता है। वो लगातार कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। जिस तरह से वो खेल रहे हैं, अगर इसी तरह खेलते रहे तो फिर एक दिन दुनिया का हर एक रिकॉर्ड उनके नाम होगा।
विराट कोहली जिस कैलिबर के बल्लेबाज हैं उसकी वजह से उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है। कई ऐसे गेंदबाज हैं जो विराट कोहली को आउट करने का सपना देखते हैं। इतने बड़े बल्लेबाज का विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। कुछ इसमें सफल रहते हैं तो कुछ उनको नहीं आउट कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें: कप्तान के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज
हालांकि कई ऐसे भी गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को कई बार आउट किया हुआ है। ये गेंदबाज अभी तक कई बार भारतीय कप्तान को अपना शिकार बना चुके हैं। आइए जानते हैं कि वो 3 गेंदबाज कौन-कौन से हैं जिनके खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं।
3.जेम्स एंडरसन- 8 बार
इंग्लैंड के टेस्ट प्रारूप के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपने करियर में विराट कोहली को काफी परेशान किया है। जेम्स एंडरसन का भारतीय कप्तान के खिलाफ कुल औसत 31.38 है। जेम्स एंडरसन और विराट कोहली ने एक दूसरे के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 5 बार विराट कोहली को जेम्स एंडरसन आउट कर चुके हैं। इनमें से 4 बार जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 2014 की सीरीज में ही आउट किया था। विराट कोहली का वो इंग्लैंड दौरा उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 12 वनडे मैचों में से 3 बार आउट किया हुआ है। एंडरसन ने विराट कोहली को वनडे में अपने खिलाफ केवल 26 रन ही बनाने दिए हैं। पहली बार कोहली को एंडरसन ने ओवल में 2011 में आउट किया था।