#2 पीयूष चावला
आईपीएल 2020 की नीलामी में 6.75 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने पीयूष चावला आईपीएल मे दूसरे सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ने वाले पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में 157 मुकाबले खेले हैं और 520.4 ओवर गेंदबाजी की है और 7.82 की इकॉनमी के साथ 150 विकेट लेने मे भी सफल रहे हैं।
#1 हरभजन सिंह
आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले हरभजन सिंह सबसे ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं।
वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर मे 160 मुकाबले खेले हैं और 562.2 ओवर गेंदबाजी की है और 7.05 कि इकॉनमी के साथ 150 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
2018 की नीलामी मे चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे जाने से पहले हरभजन ने आईपीएल का 10 सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेला था।
हालाँकि, हरभजन पिछले कुछ वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नही कर पाए हैं और उन्होंने बहुत सारे विकेट नही लिए हैं लेकिन फिर भी अपने अनुभव का इस्तेमाल कर वह अहम मौकों पर जरूर सफल साबित होते हैं।