#2 रवि बिश्नोई
भारत के लिए अंडर19 विश्व कप खेलने चुके युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने पिछले साल ही दो करोड़ में खरीद कर टीम में शामिल किया था। बिश्नोई को पंजाब की टीम में प्रमुख स्पिनर की कमी को पूरा करना था और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। उन्होंने पूरे सीजन में 7.37 की इकॉनमी से काफी किफायती गेंदबाजी की थी और 12 विकेट भी अपने नाम किए थे। बिश्नोई के पास शानदार विविधताएं हैं और आगामी सीजन भारत में होने के कारण वह पंजाब किंग्स के लिए एक विकेट टेकर साबित हो सकते हैं।
#1 मोहम्मद शमी
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम उन खिलाड़ियों में लिया जाता है, जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी के क्रम को अपनी तेज गेंदबाजी से ध्वस्त कर सकते हैं। वे इस लीग में 2013 से खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर टीमों को काफी बार जीत दिला चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 8.57 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी और पंजाब के लिए सर्वाधिक 20 विकेट लिए थे। इसके अलावा 2019 में भी उन्होंने 8.68 की इकॉनमी से अपनी टीम को पूरे सीजन में 19 सफलताएं निकाल कर दी थी, जिसके कारण वे इस सीजन भी पंजाब किंग्स के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज बनने की दावेदारी रखते हैं।