#2 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 16 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किये थे। रहमान आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेले थे। पिछले दो सीजन से वो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने चोट के बाद वापसी की है। रहमान के पास टी20 के लिए गेंदबाजी में विविधताएं मौजूद हैं और वो आरसीबी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
#1 मिचेल स्टार्क
हाल ही में ये ख़बरें आयी थी कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने टी20 विश्व कप के मद्देनजर इस बार आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। अगर यह बात सही होती है तो स्टार्क की पुरानी टीम जरूर इस दिग्गज तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। स्टार्क टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।