#2 मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट के कारण बीच से ही बाहर होने वाले मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल के दौरान भी वह शानदार लय में नजर आए थे। अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मोहम्मद शमी ने भारतीय तेज गेंदबाजी के अहम कड़ी होंगे।
शमी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 36 विकेट हासिल किए हैं। फाइनल में तेज गेंदबाजों की भूमिका बहुत ही अहम होने वाली है और कप्तान विराट कोहली को मोहम्मद शमी से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। शमी के पास काबिलियत है कि वह फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
#1 जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए हर प्रारूप में सबसे प्रमुख गेंदबाज और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने जब भी मैदान पर गेंदबाजी की है, भारत को विकेट दिलाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए बुमराह भी पूरी तरह से तैयार हैं और वह जरूर भारत के लिए इस बड़े मुकाबले में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनना चाहेंगे।