साल 2020 समाप्त हो चुका है और सभी को यही उम्मीद हैं कि यह साल पिछले साल की तुलना से बेहतर हो। पिछले साल काफी बुरा रहा है और कोरोना की वजह से क्रिकेट भी कई महीनों तक बंद रहा है। हालाँकि अब एक बार फिर से क्रिकेट का खेल दोबारा शुरू हो गया है। कई टीमें आपस में सीरीज खेल रही है और कुछ देशों में तो मैदान के अंदर दर्शकों को भी जाने की अनुमति मिल चुकी है। जब गेंदबाज का दिन खराब हो तो वनडे क्रिकेट में भी कई बार गेंदबाज काफी महंगे साबित हो जाते हैं।
तेज गेंदबाज पॉवरप्ले और अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजों के निशाने पर होते हैं और बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। साल 2020 में कई मैच ऐसे हुए हैं ,जब एक गेंदबाज ने मैच में बहुत रन लुटा दिए हो। ऐसा तभी होता है जब कोई गेंदबाज लगातार खराब गेंदबाजी करें या फिर दूसरे गेंदबाजों की असफलता के कारण भी आपके सामने भी बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश करें।
इस साल भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर धुलाई हुयी है। वनडे क्रिकेट में भी अब बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ चुका है और 300 रन तो अब काफी आसान लगते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की चर्चा करेंगे , जिन्होंने 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च किये।
3 गेंदबाज जिन्होंने 2020 में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किये
#3 टिम साउदी (85),बनाम भारत
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज टिम साउदी 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। पिछले साल 5 फरवरी को खेले गए भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरें थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 347 रन बनाये थे। इस मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने साउदी को निशाना बनाया था। साउदी ने 10 ओवर में एक मेडेन ओवर डालने के बावजूद 85 रन खर्च कर दिए थे। हालाँकि इन्होंने दो सफलता भी हासिल की थी।