आईपीएल (IPL) का पहला सत्र 2008 में खेला गया था,और पहले ही संस्करण से पता चल गया था कि इसमें बल्लेबाज हमेशा गेंदबाजों पर हावी रहेंगे। इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कम गेंदें खेलते हुए ज्यादा रन बनाने की कोशिश में जुटे होते हैं। इसी चक्कर में कई दिग्गज बल्लेबाज अपना विकेट भी खो देते हैं।
बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोकने की पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों के ऊपर होती है। उनको गेंदबाजी के दौरान अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने से रोकना होता है और साथ में विकेट चटकाने का दबाव भी होता है।
इस चक्कर में कई गेंदबाज मैच के दौरान ज्यादा विकेट लेने में तो सफल हो जाते हैं। लेकिन साथ में वो रन लुटाने के मामले में भी टीम के बाकी गेंदबाजों से आगे निकल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में 4 या उससे अधिक विकेट विकेट लेने के दौरान सर्वाधिक रन दिए हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL की एक पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लेने के दौरान सर्वाधिक रन दिए
#1 4/54 - करणवीर सिंह बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2014)
आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 199/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता को इस फाइनल मैच को जीतने के लिए 200 रनों का टारगेट मिला था, जिसको केकेआर ने 3 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पंजाब की ओर से इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज करणवीर सिंह रहे थे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 54 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान इनका इकॉनमी रेट 13.50 का रहा था।
#2 4/52 - जेसन होल्डर बनाम मुंबई इंडियंस (2021)
आईपीएल के 14वें सीजन के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। इस हाई स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 42 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसको मुंबई के बल्लेबाजों ने एक दम सही साबित किया।
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किये थे लेकिन इस दौरान उन्होंने 13 के इकॉनमी रेट से 52 रन भी खर्च किये थे।
#3 4/46 - मुकेश चौधरी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2022)
आईपीएल के 15वें संस्करण के 46वें मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने हैदराबाद के विरुद्ध खेलते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में चार बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकिन इस दौरान ये 25 वर्षीय गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ था। मुकेश ने 11.50 की इकॉनमी रेट से 46 रन दिए थे।
इस मुकाबले की बात करें तो इसमें चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की थी। ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी 99 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।