3 गेंदबाज जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार पारी में झटके 5 विकेट

most 5 wicket haul in an inning duleep trophy erapalli prasanna bhagwath chandrasekhar narendra hirwani
पढ़िए लिस्ट में किन दिग्गजों का नाम शामिल है? (Photo Credit: X/@CricketopiaCom, @cricket_odisha)

Most Five Wickets Haul An Inning In Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 का शुभारंभ गुरुवार 5 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप (ए, बी, सी और डी) में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते प्रशंसकों के बीच रोमांच बना हुआ है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पूर्व भी कई शानदार रिकॉर्ड के साथ दलीप ट्रॉफी चर्चा का विषय रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा दिखाया है।

Ad
Ad

Duleep Trophy में सर्वाधिक बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले 3 गेंदबाज

3. इरापल्ली प्रसन्ना

पूर्व भारतीय गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना ने दलीप ट्रॉफी के अपने करियर में कुल 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। 1961 से 1977 के बीच अपने करियर में इरापल्ली प्रसन्ना ने कुल 24 मुकाबले खेलते हुए 2.33 की इकोनॉमी से 83 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें 49 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों का अनुभव भी है, जिसमें उन्होंने कुल 189 विकेट अपने नाम किए हैं।

2. भगवत चंद्रशेखर

लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय टेस्ट दिग्गज भगवत चंद्रशेखर का है, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में कुल 24 मुकाबले खेलते हुए 2.81 की इकोनॉमी से 99 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान चंद्रशेखर ने कुल 7 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा किया है। इसके अतिरिक्त चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेलते हुए 242 विकेट लिए हैं।

1. नरेंद्र हिरवानी

नरेंद्र हिरवानी ने दलीप ट्रॉफी के अपने करियर में कुल 29 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान हिरवानी ने पारी में कुल 8 बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। दलीप ट्रॉफी करियर में नरेंद्र हिरवानी के नाम कुल 126 विकेट दर्ज हैं। साथ ही भारत के लिए 17 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए हिरवानी ने 66 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications