#2. मलाची जोन्स (बरमूडा) बनाम भारत, 2007:
बरमूडा टीम 2007 में पहली और आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखी थी। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान तेज गेंदबाज मलाची जोन्स ने रॉबी उथप्पा को अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। यह उनकी खुशी का एक मात्र पल था।
यह भी पढ़ें: 4 देश जिन्हें वर्ल्ड कप के एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई
उसके बाद वीरेंदर सहवाग ने 87 गेंदों पर 114 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिर सौरव गांगुली ने 114 गेंदों पर 89 रन, युवराज सिंह ने 46 गेंदों पर 83 रन और सचिन तेंदुलकर ने 29 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। इन्हीं पारियों की बदौलत भारत ने 413 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में उतरी बरमूडा मात्र 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अजीत अगरकर और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने 257 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।