#1. विजय शंकर (भारत) बनाम पाकिस्तान, 2019:
वर्ल्ड कप 2019 में जब भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़कर भारत का कुल स्कोर 336 रनों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: इस टूर्नामेंट के 5 सबसे लुभावने विज्ञापन अभियान
जवाब में उतरी भारतीय टीम के लिए दुखद खबर तब आई जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए और ड्रेसिंग रूम वापस चले गए। उनका कोटा पूरा करने के लिए विजय शंकर को गेंदबाजी सौंपी गई। विजय शंकर ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक़ को पवेलियन की राह दिखाई।
विजय शंकर ने इस मैच में 5.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने इमाम-उल-हक़ के अलावा कप्तान सरफराज अहमद को भी आउट किया था। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में 15 गेंदों पर नाबाद 15 रनों का भी योगदान दिया था। भारतीय टीम को इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 82 रनों से जीत हासिल हुई।