#2 लसिथ मलिंगा
2009 में आईपीएल का अपना पहला मुकाबला खेलने वाले लसिथ मलिंगा तब से लेकर आज तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है और उन्होंने मुंबई की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान निभाया है, इसीलिए मुंबई ने भी उन पर हमेशा भरोसा जताया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 मुकाबलों में 17 पारियां खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने मुंबई के लिए खेलते हुए कुल 65.1 ओवर गेंदबाजी की है और 7.01 की इकॉनमी के साथ 467 रन देकर 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 23 रन देकर चार विकेट है।
#1 भुवनेश्वर कुमार
2011 से लेकर आज तक पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। 2016 में टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर ने 20 पारियों में 73 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान 7.50 की इकॉनमी के साथ उन्होंने 548 रन दिए हैं और 27 विकेट अपने नाम किए हैं।