#2 जयदेव उनादकट बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2013)
आरसीबी के पूर्व गेंदबाज रह चुके जयदेव उनादकट भी साल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। यह मैच दिल्ली में खेला गया था और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट होते हुए 183 रन बनाए थे। जानकारों के अनुसार पिच बल्लेबाजो का काफी सहयोग कर रही थी और हर कोई यह मान रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स यह मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन जयदेव उनादकट की किफायती गेंदबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया था। उनादकट ने इस मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 6.25 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट हासिल किए थे।
#1 हर्षल पटेल बनाम मुंबई इंडियंस (2021)
साल 2021 के पहले मैच में हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी ने आरसीबी को शानदार तरीके से मैच जीतने में मदद की। हर्षल अपने पहले ओवर में महंगे साबित हुए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने मुश्किल समय में गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी वजह से एक मजबूत बल्लेबाजी होने के बावजूद मुंबई की टीम मात्र 159 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल को अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 6.75 की इकॉनमी से मात्र 27 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए।