#2 अंकित राजपूत बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2018
आईपीएल 2018 के 25वें मैच में एक कम स्कोर वाला मैच देखने को मिला लेकिन इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पंजाब किंग्स की कसी हुयी गेंदबाजी के आगे हैदराबाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई। हैदराबाद के छह विकेट में से 5 विकेट अंकित राजपूत ने लिए थे। अंकित ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन देकर हैदराबाद के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
हालांकि छोटे टारगेट के बावजूद पंजाब के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने ढेर हो गए और हैदराबाद की टीम ने यह मैच 13 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
#3 अर्शदीप सिंह बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 21 सितम्बर को हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 2 रन से करीबी हार मिली लेकिन इससे पहले टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी। अर्शदीप ने बीच के ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई तथा राजस्थान रॉयल्स के विकेट भी चटकाए। अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।