केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) के 15 सीजन के इतिहास में दो बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया हुआ है। ये दोनों ख़िताब कोलकाता को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी कप्तानी में जितवाए थे। आईपीएल 2022 में भी ये टीम अपने तीसरे टाइटल को जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरी थी, लेकिन केकेआर का ये सपना पूरा ना हो सका। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर ने सीजन की शुरुआत बेहद शानदार की थी, अपने पहले चार लीग मैचों में से टीम ने तीन में जीत हासिल करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
लेकिन पांचवें मुकाबले से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली जिसके नतीजा ये हुआ कि कोलकाता प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। केकेआर ने अपने 14 लीग मैचों में से छह में जीत हासिल की थी जबकि आठ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि कि इस सत्र में केकेआर के गेंदबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों के आंकड़ें दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने कोलकाता के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए
#3 टिम साउदी - 14 विकेट
कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी आईपीएल के दो सत्रों से केकेआर की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में साउदी को सिर्फ तीन मुकाबले खेलने को मिले थे। लेकिन इस सीजन में उनको थोड़े ज्यादा मौके दिए गए। 15वें संस्करण में इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 19.64 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किये थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से ऊपर का रहा था। आरसीबी के विरुद्ध खेले मुकाबले में साउदी ने 20 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था जो कि उनके आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन बना।
#2 उमेश यादव - 16 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए ये आईपीएल सीजन काफी हद तक सही रहा। सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में इस गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये बल्लेबाजों को परेशान करते हुए उनके विकेट भी चटकाए। बीते (2022) आईपीएल सत्र में यादव ने 12 मैचों में कुल 48 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 21.18 की औसत से 16 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.06 का रहा जो कि बेहद शानदार है।
#1 आंद्रे रसेल - 17 विकेट
2022 में कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल के नाम रहे हैं। रसेल ने 14 मुकाबले खेलते हुए 16.35 की औसत से 17 सफलताएं हासिल की। हालाँकि रन खर्च करने के मामले वो कोलकाता के बाकी गेंदबाजों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर साबित हुए। 15वें सीजन में इस गेंदबाज ने 9.86 के इकॉनमी रेट से रन लुटाये । गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रसेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ पांच रन देते हुए देते हुए चार विकेट लिए थे जो कि उनका 2022 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।