आईपीएल (IPL) के 15 सालों के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ख़िताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रही है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में एमआई ने पांच बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया हुआ है। लेकिन आईपीएल 2022 में मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 15वें सीजन में मुंबई को अपने आठ लीग मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था, राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले नौवें मैच में मुंबई को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई थी।
आईपीएल 2022 में मुंबई 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत पाई थी, और पॉइंट्स टेबल पर सबसे आखिरी पायदान पर रहते हुए सीजन को अलविदा कहा। आईपीएल के इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था। जो कि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे। वहीं पूरे सत्र के दौरान टीम के कप्तान द्वारा लिए गए फैसले भी सही साबित होते नहीं दिखे, जिसके चलते मुंबई इस सीजन में सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों के बारे में जिक्र करेंगे जिन्होंने इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए
#3 मुरुगन अश्विन - 9 विकेट
आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे मुरुगन अश्विन को आईपीएल के 15वें सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिला। लेकिन इस साल मुंबई की ओर से मिले मौकों में अश्विन प्रभावित करने में असफल रहे। सीजन के दौरान इस लेग स्पिनर ने खेले 8 मुकाबलों में 25.33 की औसत से सिर्फ नौ विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट 7.86 का रहा । इस वर्ष आईपीएल में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर दो विकेट लेना रहा ।
#2 डेनियल सैम्स - 13 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने 2020 में अपना आईपीएल पर्दापण किया। आईपीएल के 13वें सत्र में सैम्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे जबकि 14वें संस्करण में आरसीबी की ओर से इन्हें खेलने का मौका मिला। इन दोनों टीमों की ओर से दो सत्रों में इस तेज गेंदबाज को कुल मिलाकर सिर्फ पांच मुकाबले खेलने को मिले थे।
आईपीएल 2022 में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 29 वर्षीय बाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा। इस सीजन में खेले 11 मैचों में सैम्स ने 28.46 की औसत से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें उनका 30 रन खर्च करके चार विकेट हासिल करना बेस्ट प्रदर्शन रहा।
#1 जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं, आईपीएल 2022 में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट इसी गेंदबाज के खाते में आए हैं। 14 मैचों में बुमराह ने 25.53 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किये थे। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस आईपीएल सत्र में अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा। केकेआर के विरुद्ध खेलते हुए बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आया, इस मैच में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 10 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किये थे।