3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में सुनील नारेन के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाये हैं 

सुनील नारेन का आईपीएल में बहुत ही सफल रिकॉर्ड है
सुनील नारेन का आईपीएल में बहुत ही सफल रिकॉर्ड है

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

सुनील नारेन के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है। उन्होंने नारेन के खिलाफ 18 पारियों में में 107.87 की स्ट्राइक रेट एवं की 19.57 औसत से 137 रन बनाए हैं, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। इस दौरान वे 7 बार आउट हुए हैं।

रोहित शर्मा 2011 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और उनके नेतृत्व में टीम 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है। इस सीजन भी दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ होंगे और देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल में मात्र एक ही खिलाड़ी ऐसा है जो सुनील नारेन पर काफी हावी दिखा है और उसका नाम डेविड वॉर्नर है। उन्होंने नारेन के खिलाफ आईपीएल के 13 पारियों में 164.58 की स्ट्राइक रेट एवं 79 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के भी शामिल हैं। इस दौरान नारेन सिर्फ 2 बार उनका विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।

वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि इस सीजन वे एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links