#2 मोहित शर्मा
मोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल 11 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 40.4 ओवरों की गेंदबाजी में 9.46 की इकॉनमी के साथ 350 रन दिए हैं और 14 सफलताएं अपने नाम की हैं। मोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 25 रन देकर दो विकेट झटके हैं, जो कि हैदराबाद के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
मोहित शर्मा ने वैसे तो चेन्नई के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की आईपीएल नीलामी के पहले मोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया और उन्हें इस साल के आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला।
#1 ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल 12 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 45 ओवर गेंदबाजी की। ब्रावो ने 8.11 की इकॉनमी के साथ 365 रन देकर 17 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 25 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।