3 Finishers will be the target in IPL mega auction: वर्ल्ड क्रिकेट की हाई वॉल्टेज टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का सेट तैयार होने वाला है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इस नीलामी में सैकड़ों खिलाड़ियों के नाम हैं। जिसमें फ्रेंचाइजी अपनी जरूरत और प्लानिंग के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी।
आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे, जो फिनिशर्स के रूप में तहलका मचा चुके हैं। शॉर्ट लिस्ट में एक से एक खतरनाक फिनिशर खिलाड़ी हैं। जिसमें से कुछ ऐसे स्टार हैं, जिन पर हर एक फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले वो 3 फिनिशर्स जिन पर लग सकता है बड़ा दांव।
3.लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन एक खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ ही कमाल के स्पिन गेंदबाज हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी का पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ला खूब बोल रहा है। वो नीचे आकर अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं। जिसके बाद अब लिविंगस्टोन पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। इस बड़ी नीलामी के दौरान लिविंगस्टोन को बड़ा दांव हाथ लग सकता है।
2.रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल भी अपनी जबरदस्त हिटिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त जलवा रहा है, जो बल्लेबाजी में मध्यक्रम में आकर मैच को फिनिश करने का काम करते हैं। रोवमैन पॉवेल आईपीएल में भी इन सालों में अपना फिनिशिंग रोल दिखा चुके हैं। वो पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। पॉवेल ऑक्शन में फिनिशर के तौर पर कुछ टीमों के द्वारा टारगेट किए जा सकते हैं।
1. डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर आज के टाइम के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं। यह प्रोटियाज खिलाड़ी अब उस लेवल पर पहुंच गया है, जहां से वो अकेले दम पर आखिरी पलों में मैच का रूख पलट सकते हैं। मिलर आईपीएल में पिछले कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपने साथ बरकरार नहीं रखा। जिसके बाद अब डेविड मिलर मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। यहां पर वो कुछ ऐसी टीमें हैं जिनके द्वारा टारगेट किए जा सकते हैं और बड़ा दांव मार सकते हैं।