3 Captaincy Options For India Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। यूएई में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक और बड़े टूर्नामेंट में निराशा का सामना करना पड़ा।
हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज के बाद वूमेंस टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी का जिम्मा संभाला। इसके बाद हरमन ने कई बार बेहतरीन कप्तानी की, लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद 2024 में भी फुस्स साबित हुई, तो वहीं वूमेंस एशिया कप में भी निराशा हाथ लगी। ऐसे में अब चलिए आपको बताते हैं अगर हरमन को कप्तानी से हटाया तो वो कौन सी 3 खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी की सबसे प्रबल दावेदार हैं।
3.जेमिमा रोड्रिग्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने बहुत ही प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने जब से टीम इंडिया में एन्ट्री की है, बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है। जेमिमा ने 2018 में डेब्यू किया है, ऐसे में अब तक तो उन्हें काफी अच्छा अनुभव हो चुका है। जेमिमा अब टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाने की काबिलियत रखती हैं। अगर बोर्ड फ्यूचर प्लानिंग को लेकर फैसला करे तो जेमिमा को कप्तानी दे सकती है। इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 30 की औसत और 114.15 की स्ट्राइक रेट से 2142 रन बनाए हैं।
2.दीप्ति शर्मा
टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के पास जबरदस्त अनुभव है। दीप्ति पिछले काफी समय से खेल रही हैं, और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया है। दीप्ति शर्मा के पास वूमेंस प्रीमियर लीग में कप्तानी का अनुभव है। अब दीप्ति भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने को तैयार हैं। दीप्ति भारत की कप्तान बनने की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में 121 मैचों में 1069 रन बनाने के साथ ही 135 विकेट अपने नाम किए हैं।
1.स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना काफी सालों से खेल रही हैं। इस महिला खिलाड़ी को मौजूदा समय में भारत की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ ही विश्व की सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। स्मृति मंधाना को अब कप्तानी देने का वक्त आ गया है। अगर बीसीसीआई हरमनप्रीत से कप्तानी लेती है, तो स्मृति मंधाना टी20 फॉर्मेट की कप्तान बनने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। मंधाना ने वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में अब तक 145 मैचों में 28.54 की औसत से 3568 रन बनाए हैं। वो वूमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी को खिताब दिला चुकी हैं।