3 कप्तान जिनके नाम वनडे में दर्ज हैं सबसे ज्यादा छक्के, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI में रोहित शर्मा तोड़ेंगे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड!

India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

3 captains with most odi sixes: वनडे फॉर्मेट की अहमियत पिछले कुछ समय से कम हो गई है लेकिन इसके महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। फैंस आज भी बड़े टूर्नामेंट में इस फॉर्मेट के रोमांच का लुत्फ़ उठाते हैं, इसका बड़ा उदाहरण हमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। वहीं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी फैंस को वनडे में टॉप 8 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस फॉर्मेट में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। इसके बाद भारत के रोहित शर्मा का नाम आता है।

Ad

वहीं अगर बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा और इस दौरान 7 छक्के लगाए। अब उनके नाम इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 120 छक्के हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप 3 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

Ad

3. रिकी पोंटिंग (123 छक्के) - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ना सिर्फ एक जबरदस्त कप्तान रहे, बल्कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में साल 2002 से लेकर 2012 के बीच 230 मैच खेले और इस दौरान 220 पारियों में 123 छक्के जड़े। उनके रिकॉर्ड को रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तोड़ सकते हैं।

2. एमएस धोनी (126 छक्के) - भारत

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी का है। धोनी ने कई सालों तक टीम इंडिया की कमान संभाली और बल्ले से भी धमाल मचाया। धोनी को बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने यह काम बतौर कप्तान वनडे में भी किया। उनके नाम इस फॉर्मेट में 200 मैचों में 126 छक्के दर्ज हैं।

1. इयोन मॉर्गन (147 छक्के) -इंग्लैंड

वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम दर्ज है। मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। इस धाकड़ खिलाड़ी ने कप्तान के रूप में 126 वनडे मैचों में 147 छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications