Most International Century For India : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी से कई बड़े रिकॉर्ड इस मुकाबले में बना दिए। रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शतक जड़ा और एक साथ कई कीर्तिमान अपने नाम किए। इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इसके अलावा वो 30 साल से ज्यादा की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कई जबरदस्त शतक लगा चुके हैं। हम आपको बताते हैं कि भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।
3.रोहित शर्मा - 49 शतक
टीम इंडिया के मौजूद टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल मिलाकर 49 शतक लगाए हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर रोहित शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 49 शतक हो गए हैं। खास बात यह है कि रोहित शर्मा अपने करियर में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। यह कारनामा करने वाले वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है।
2.विराट कोहली - 81 शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 81 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। विराट कोहली को लेकर कहा जाता है कि वही एकमात्र बल्लेबाज हैं जो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से कोहली उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।
1.सचिन तेंदुलकर - 100 शतक
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। टेस्ट और वनडे में सचिन तेंदुलकर ने कई जबरदस्त पारियां खेली थीं।