भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। एडिलेड में 36 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के लिए ये जीत काफी बड़ी कही जा सकती है।
भारत ने मेलबर्न टेस्ट मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे पहले कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 195 रन पर समेटा। उसके बाद पहली पारी में 326 रनों का विशाल स्कोर बनाकर 131 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया। वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर समेट दिया।
भारत के लिए ये मैच काफी अच्छा रहा और लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे रहे जो अपने नाम के मुताबिक नहीं खेल पाए और अगले टेस्ट मैच से वो बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह दूसरे प्लेयर ले सकते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन से 3 बदलाव आ सकते हैं।
3 बदलाव जो तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
1.हनुमा विहारी की जगह रोहित शर्मा
हनुमा विहारी को अभी तक दोनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है लेकिन वो अपनी बैटिंग से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। एडिलेड में फ्लॉप होने के बाद मेलबर्न टेस्ट मैच की भी पहली पारी में वो सिर्फ 21 रन बना पाए। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि हनुमा विहारी को शायद तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। उनसे गेंदबाजी भी नहीं करवाई जा रही है।
हनुमा विहारी की जगह दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और तीसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना लगभग तय है।