#2 हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह भरना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। लेकिन इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों के रिप्लेसमेंट की बात करें तो एक और संयोजन हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर का हो सकता है। विहारी ने अब तक टीम इंडिया के लिए जो मौके मिले हैं, वहां उन्होंने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है, वहीं अय्यर ने भी टेस्ट की बढ़िया शुरुआत की है और उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी अच्छा है। हनुमा विहारी पुजारा के स्थान पर नंबर 3 पर खेलने का माद्दा रखते हैं, तो वहीं नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को फिट किया जा सकता है।
#1 शुभमन गिल और हनुमा विहारी
पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, ऐसे में अब नए मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए विकल्पों की कमी नहीं है। अगर पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट की ओर देखे तो एक और संयोजन हनुमा विहारी के साथ ही शुभमन गिल का भी हो सकता है। शुभमन गिल नंबर तीन की जिम्मेदारी को उठाने का पूरा दमखम रखते हैं, तो वहीं नंबर पांच पर हनुमा विहारी फिट हो सकते हैं। यह जोड़ी काफी अनुभवी भी है। विहारी और गिल जरूरत पड़ने पर नंबर 3 और नंबर 5 पर भी खेल सकते हैं। दोनों के पास ही ऐसा खेल है, जो आसानी के साथ ढलने में मदद करेगा।