आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े 3 बड़े विवाद

vishal
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स

IPL Rajasthan Royals Controversies: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। साल 2008 में राजस्थान चैंपियन बनी थी। उस वक्त टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे। इसके बाद से आज तक राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी में जरूर राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई।

ट्रॉफी के करीब जाकर टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में राजस्थान का सफर उतना आसान नहीं रहा है। कई बड़े विवादों में राजस्थान रॉयल्स का नाम आ चुका है। जिसमें सबसे बड़ा साल 2013 में हुई मैच फिक्सिंग का था। जिसमें उस वक्त राजस्थान टीम के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इन तीन विवादों में आ चुका है राजस्थान रॉयल्स का नाम

1.मैच फिक्सिंग

साल 2013 में आईपीएल के दौरान हुई मैच फिक्सिंग से भारतीय क्रिकेट की बदनामी हुई थी। इस मैच फिक्सिंग कांड में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण का नाम शामिल था। वहीं मुंबई पुलिस ने विंदू दारा सिंह और प्रियांक सेपनी को गिरफ्तार किया था। इस कांड के बाद राजस्थान रॉयल्स की भी काफी बदनामी हुई थी।

2.सट्टेबाजी कांड

साल 2013 में ही राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा पर आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टेबाजी का आरोप लगा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि राज कुंद्रा ने एक बुकी के राजस्थान रॉयल्स पर सट्टा लगाने की बात को कबूल किया था। जिसके बाद टीम के प्रबंधन और मालिकों की जांच की गई थी। इस कांड के बाद भी राजस्थान रॉयल्स पर काफी सवाल उठे थे।

3.ऑनरशिप विवाद

राजस्थान रॉयल्स टीम अनुचित बोलियों के कारण ऑनरशिप विवाद में घिर गई थी। उस वक्त राजस्थान रॉयल्स के शेयरधारक रंजीत बारठाकुर और फ्रेजर कैस्टेलिनो केवल दो मालिक थे। रंजीत बारठाकुर और फ्रेजर कैस्टेलिनो, इन दोनों पर बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इस विवाद के बाद भी राजस्थान रॉयल्स का थोड़ा नाम खराब हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now