3 क्रिकेट स्टेडियम जहाँ भारत और इंग्लैंड सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे

पुणे स्टेडियम
पुणे स्टेडियम

बायो बबल में रहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी। बायो बबल के बारे में कोरोना वायरस के बाद ही कई लोगों ने सुना होगा और इसके लिए इंटरनेट पर भी पढ़ा होगा कि वास्तव में यह होता क्या है। धीरे धीरे लोगों और खिलाड़ियों को चीजें समझ में आई और बायो बबल में सीरीज होने लगी। भारतीय जमीन पर पहली बार बायो बबल में अंतरराष्ट्रीय सीरीज इंग्लैंड की टीम के आने पर होगी। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आकर हर प्रारूप में खेलेगी। शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और टी20 और वनडे सीरीज के साथ खत्म हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आने के बाद भारतीय टीम को कुछ समय के लिए बायो बबल से राहत जरुर मिली है लेकिन जल्दी ही टीम क्वारंटीन होगी और एक बार फिर से बायो बबल का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बीसीसीआई ने सुरक्षा मानक अपनाए हैं। उनमें से एक स्टेडियम का चयन भी है। सुरक्षा दृष्टिकोण से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में ज्यादा स्टेडियम इस्तेमाल नहीं किये जाएंगे। हर प्रारूप को मिलकर कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन इनके लिए तीन ही स्टेडियम निर्धारित किये गए हैं। इन स्टेडियमों के बारे में यहाँ बताया गया है।

एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

चेपॉक, चेन्नई
चेपॉक, चेन्नई

इस स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 5 फरवरी और दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। यह स्टेडियम ईडन गार्डंस के बाद देश का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है जिसकी स्थापना 1916 में हुई थी। दर्शक क्षमता की बात करें तो यहाँ 50 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण यहाँ दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। चेन्नई में स्थित एमए चिदम्बरम स्टेडियम तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है।

सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद

मोटेरा, अहमदाबाद
मोटेरा, अहमदाबाद

अहमदाबाद में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण एक बार फिर से हुआ है और अब यह विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है। 1982 में इसका निर्माण हुआ था लेकिन अब नया स्टेडियम बन गया है। यहाँ 1 लाख 10 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच यहाँ 24 फरवरी को तीसरा टेस्ट होगा और 4 मार्च को चौथा टेस्ट खेला जाएगा। इसके अलावा टी20 सीरीज 12 मार्च से 20 मार्च तक खेली जाएगी और सभी पाँचों मैच इस मैदान पर खेले जाएंगे।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, पुणे
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, पुणे

यह स्टेडियम नया है और 2012 में बना है। इसमें भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। 23 मार्च को पहला वनडे, 26 मार्च को दूसरा वनडे, 28 मार्च को अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दर्शक क्षमता की बात करें, तो यहाँ 37 हजार से ज्यादा दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं लेकिन कोरोना के कारण दर्शकों को शायद अनुमति नहीं हो। यहाँ टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले भी हुए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications